Home खेल धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

24
0
Delhi Capitals' cricketer Shikhar Dhawan throws his helmet during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Delhi Capitals and Kings XI Punjab at the Feroz Shah Kotla cricket stadium, in New Delhi, on April 20, 2019. (Photo by Sajjad HUSSAIN / AFP) / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

मुम्बई । दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के 14 वें सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेली अपनी पारी की सहायता से आई.पी.एल. इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। धवन के अब आई.पी.एल. में 5502 रन हो गये हैं। उन्होंने इसी के साथ ही केकेआर के बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर बने हैं। उनके नाम 6 हजार से अधिक रन हैं। 

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं।

6041 विराट कोहली

5502 शिखर धवन

5489 सुरेश रैना

5447 डेविड वार्नर

5445 रोहित शर्मा

5053 एबी डीविलियर्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here