कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज जटगा-पसान क्षेत्र के प्रवास के दौरान घुमानीडांड गांव में शिक्षक स्वर्गीय रामकुमार पोया के घर पहुंची। रामकुमार पोया संकुल समन्वयक के पद पर शिक्षा विभाग में कार्यरत थे और कल ही कोरोना संक्रमण के कारण उनकी ईएसआईसी अस्पताल में ईलाज के दौरान असमय आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज स्वर्गीय श्री पोया के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। कलेक्टर ने पूरे जिला प्रशासन की ओर से शिक्षक स्वर्गीय रामकुमार पोया को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्रीमती कौशल ने शोकाकुल परिवार को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, एसडीएम संजय मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश क्रिसपोट्टा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने इस दौरान स्वर्गीय श्री पोया की पत्नी, माॅ, भाई और अन्य परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।श्रीमती कौशल ने स्वर्गीय रामकुमार पोया के भाई पवन कुमार पोया के स्वास्थ्य की जानकारी ली और आक्सीजन लेवल के बारे में पूछा। पवन कोया ने बताया कि अभी उनका आक्सीजन लेवल लगभग 90 है। कलेक्टर ने रिस्क न लेते हुए उन्हें तत्काल आइसोलेशन सेंटर में ईलाज के लिए भर्ती कराने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने परिवार के सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट और स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रोफाइलएक्सिस दवाएं भी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी परिजनों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए। श्रीमती कौशल ने स्वर्गीय रामकुमार पोया की मृत्यु पर शासकीय नियमानुसार सभी स्वत्वों के भुगतान की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को शासन के नियमों के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए भी प्रकरण तैयार करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।