Home खेल आईपीएल के बाद सभी क्रिकेट संघ कर सकेंगे अपनी क्रिकेट लीग का...

आईपीएल के बाद सभी क्रिकेट संघ कर सकेंगे अपनी क्रिकेट लीग का आयोजन : बीसीसीआई

15
0

दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद सभी क्रिकेट संघ अपनी-अपनी क्रिकेट लीग आयोजित कर सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लीग के आयोजन को लेकर सभी राज्य क्रिकेट संघों को अनुमति दे दी है। बीसीसीआई के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हेमांग अमीन ने सभी राज्य क्रिकेट संघों से कहा है कि कोरोना महामारी के कारण बने हालातों को देखते हुए 15 दिन के कूलिंग ऑफ क्लॉज को हटा कर राज्य संघों को एक बार फिर टूर्नामेंट आयोजन की अनुमति दी जाती है।

अमीन ने सभी राज्य संघों से कहा है कि बीसीसीआई आपको साल 2021 के लिए टूर्नामेंट आयोजित करने की मंजूरी देते हुए बहुत खुश है हालांकि इस संबंध में आपको बीसीसीआई द्वारा जारी की गई एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। साथ ही हम यह दोहराते हैं कि महामारी की स्थिति के कारण यह एक बार प्रदान की गई अनुमति है पर यह आदर्श स्थिति नहीं है। शीर्ष परिषद के फैसले को देखते हुए यह मंजूरी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और सौराष्ट्र ने अपनी-अपनी लीग आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। वहीं अंतिरम सीईओ अमीन के मुताबिक राज्य लीग के लिए सामान्य दिशा-निर्देशों के तहत टूर्नामेंट को आईपीएल के दौरान या आईपीएल से 15 दिन पहले और 15 दिन बाद या 15 सितंबर से फरवरी 2022 के दौरान आयोजित करने की अनुमति नहीं है। साथ ही कोरोनो महामारी को देखते हुए जारी एडवाइजरी का पालन करना भी जरुरी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here