Home छत्तीसगढ़ बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

15
0

कोरबा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के कोरबा में 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों के घरों से बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी है। पुलिस-प्रशासन की हिदायत के बावजूद नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कटघोरा में लॉकडाउन के दौरान नाइट वॉक कर रहे लोगों को पुलिस ने उठक.बैठक कराई।

     कोरोना की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया गया है। पुलिस-प्रशासन लोगों से लगातार घरों में ही रहने और कर्फ्यू का उल्लंघन न करने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके कई लोग कर्फ्यू के दौरान भी घूमने-फिरने से बाज नहीं आ रहे हैं। कटघोरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों की पुलिस जमकर क्लास लगा रही है। कोरोना लॉकडाउन का नियम तोडऩे पर कटघोरा पुलिस ने मंगलवार को कई लोगों की सड़क पर ही क्लास लगाई। पुलिस ने इन लोगों पर जुर्माना ठोका और सड़कों पर कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाई। कटघोरा में टोटल लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सड़कों पर दिन-रात ड्यूटी कर रहा है। लेकिन शाम होते ही कुछ लोग घर से बाहर निकल जाते हैं। ऐसे ही कुछ लोगों को आज शाम घर से बाहर निकलना महंगा पड़ गया। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों को पकड़ा और उनसे सड़क पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें भविष्य में नियम न तोड़ने की समझाइस दी गई। कोरबा में कोरोना की रोकथाम के लिए 12 से 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here