धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ के धरमजयगढ़ में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 28 अप्रैल को धरमजयगढ़ क्षेत्र में 264 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 86 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आया। कोरोना का यह आकड़ा कम नहीं हो रहा है क्षेत्र में हर दिन लगभग 100 के आसपास मरीज मिल रहे हैं। कोरोना से मरने का सिलसिला भी लगातर चल रहा है कोरोना से 28 अप्रैल को भी एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। रूपूंगा निवासी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद महिला होम आईसोलेशन में थी जहां तबीयत खराब होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला को ईलाज के लिए रायगढ़ रिफर किया गया था जहां ग्रामीण महिला की मौत हो गई। धरमजयगढ़ शहर में भी हर रोज 8-10 कोरोना मरीज मिल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है ग्रामीण क्षेत्र से बहुत अधिक मात्रा में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल रहे हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन कोरोना किस प्रकार कम हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस चिलचिलाती धूम में पुलिस के जवान चौक चौराहों में खड़े होकर लोगों को कोरोना गाइड लाईन का पालन करवाने में जूटे हुए हैं। इसके बाद भी कुछ लोगों कोरोना गाइड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि क्षेत्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में 90 प्रतिशत लोग कोरोना गाइड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि जिस तरह से शहरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा बिना मास्क पहने, बेवहज घूमने वालों का चलान काट रहे हैं ठीक उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी कर्यावाही होना चाहिए ताकि लोग कोरोना गाइड लाईन का पालन करें, और कोरोना का चैन टूट सकें। जोहार छत्तीसगढ़ लोगों से अपली करता है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करें, दो गज की दूरी मास्क हैं जरूरी का पालन करें। अपने और अपने परिवार का ख्याल रखे घर में रहे सुरक्षित रहे।