इन्दौर। नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से इन्दौर के दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में बनाए गए ‘धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर’ मंगलवार 27 अप्रैल से औपचारिक रूप से शुरू हो जायेंगे। दोनों जॉंच केन्द्रों में प्रात: 8 बजे से पंजीकृत मरीजों के नमूने लेना शुरू कर दिए जायेंगे। इन केन्द्रों पर नमूने देने के लिए सोमवार को 5 घंटे में 578 कोरोना संदिग्ध मरीजों व नागरिकों ने अपने पंजीयन कराये है।
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम स्वामित्व के नेहरू स्टेडियम पर ‘सेन्ट्रल लैब’ व दशहरा मैदान पर ‘सोडानी डायग्नोस्टिक क्लिनिक’ द्वारा कोविड-19 के सशुल्क परीक्षण के लिए नमूने प्रात: 8 से सायं 6 बजे तक ही संकलित किये जायेंगे। कोरोना संदिग्ध मरीजों व नागरिकों के लिए 700 रू. के शुल्क में कोविड-19 की जॉंच के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। हालांकि जॉंच के लिए पहले http://www.covidindore.com पर ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। दोनों केन्द्रों के लिए प्रतिदिन 2-2 हजार पंजीयन ही किये जायेंगे, पंजीयन अगले दिन उन्हें जॉंच केन्द्र व समय उपलब्ध कराया जायेगा।
इन जॉंच केन्द्रों की विशेषता यह है कि कोई भी संदिग्ध मरीज या व्यक्ति अपने दुपहिया व चार पहिया वाहन में बैठकर ही जॉंच केन्द्रों में प्रवेश करेगा और बिना अपने वाहन से उतरे ही कोविड-19 की जॉंच करा सकेगा। जॉंच रिपोर्ट भी 24 घंटे में संबंधित के मोबाइल पर ही उपलब्ध करा दी जायेगी।