Home समाचार 1मई से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीयन अनिवार्य, जाने...

1मई से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीयन अनिवार्य, जाने कैसे होगा पंजीयन …

36
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर वालों का कोरोना वेक्सिनेशन का निर्णय लिया है।जिसके लिए शासन ने पंजीयन अनिवार्य कर दिया है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। Cowin ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। मोबाइल नंबर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा। इस OTP को वैरिफाई कराना होगा। इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी। फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक का चयन कर सकते हैं। इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, लिंग और जन्म वर्ष डालना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। यहां आपको वैक्सीनेशन तिथि और समय की जानकारी मिल जाएगी। इसी तरह से आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here