कुडेकेला- जोहार छत्तीसगढ़।
तेंदूपत्ता लोड लेकर जा रही ट्रक वाहन क्रमांक CG 08 AC 6313 खेदापाली गांव के पास मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से जा टकराई जिसके बाद वाहन के बिजली तार के संपर्क में आने से वाहन में लोड तेंदूपत्ता में चांगरी पड़ने से पत्ता में आग लगना शुरू हो गया। वाहन में लोड तेंदूपत्ता में आग लगता देख वाहन चालक मौके से रोड के किनारे वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहान में आग लगता देख ग्रामीणों द्वारा तत्काल डायल 112 को सूचना दी गयी जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा आग के तेज लपटों को देखकर रायगढ़ अग्निशमन को इसकी जानकारी दी गयी। जिसपर तत्काल रायगढ़ से अग्निशमन सेवा रायगढ़ के प्रमोद कुमार जोगी की टीम द्वारा तत्काल खेदापाली के लिए रवाना हुए 2 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद प्रमोद कुमार जोगी की टीम द्वारा जलते हुए तेंदूपत्ता लोड वाहन के आग पर काबू पाया गया। अगर मौके पर अग्निशमन वाहन नही पहुँचता तो आग की लपटें इतनी ज्यादा थी की यंहा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी क्योंकि तेंदूपत्ता आग की वजह से उड़ने लगे थे जिससे गांव को भी इसका खतरा था।