रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के बीच राहत के संकेत मिले हैं। रविवार को कोरोना के 41,150 टेस्ट हुए। इनमें से 12,666 संक्रमित पाए गए। रोज की औसतन 55 हजार टेस्ट से कम होने के बाद भी प्रत्येक 100 में 30 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो सप्ताह से लगातार यही औसत दर बनी हुई है। इस बीच कोरोना मरीजों की वृद्धि दर में मामूली सुधार दर्ज किया गया है। अभी तक 3त्न तक रही यह दर अब 2.7 फीसदी तक आ गई है। इसकी वजह से एक सप्ताह पहले 1.29 लाख तक पहुंच गई सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,23,835 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। रविवार को 11,223 लोग ठीक हुए। प्रदेश में अब तक 5,21,217 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह थोड़ी राहत के संकेत हैं। अधिक लोग ठीक होने लगे तो लोगों का हौसला भी बढ़ेगा और स्वास्थ्य संसाधनों पर दबाव भी कम होगा। रविवार को प्रदेश में कोरोना से 190 मौतों की जानकारी दी गई। पिछले दो दिनों में रोजाना 200 से अधिक मौतें हो रही थीं। 24 अप्रैल को प्रदेश में 203 लोगों की जबकि 23 अप्रैल को 219 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.1त्न बनी हुई है।