खजुराहो । नगर के बीच में स्थित एक मैरिज हाउस में रविवार की दोपहर भीषण आगजनी हो गई जिससे पूरा मैरिज हाउस जलकर तबाह हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और फायर बिग्रेड की मशीनें मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक यहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था। जानकारी के मुताबिक शहर के बीचों बीच स्थित अंबे मैरिज हाउस में दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग की लपटें तकरीबन 20 मीटर ऊपर तक उठ रहीं थीं जिस कारण से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। आगजनी की सूचना तत्काल डायल 100 और फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड मशीन आग बुझाने का प्रयास करने लगी लेकिन आग इतनी प्रचण्ड हो चुकी थी कि एक मशीन से इस पर काबू पाना नामुमकिन था। एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, तहसीलदार और एसडीएम डीपी द्विवेदी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट की जम्बो फायर बिग्रेड सहित राजनगर, महाराजपुर और गढ़ीमलहरा नगर परिषद से फायर बिगेड मशीनें मंगा लीं। इसके बाद मैरिज हाउस के गेट, चद्दर और दीवारें तोड़ी गईं तब कहीं आधा दर्जन मशीनों की मदद से शाम करीब साढ़े 6 बजे आग पर काबू पाया गया। इस गंभीर घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद पटैरिया, तहसीलदार-विजय कुमार सेन, थाना प्रभारी जीतेन्द्र पाटकर, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे। मैरिज हाउस के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस आगजनी में तकरीबन डेढ़ से दो करोड़ की सामग्री जलकर खाक हुई है। आग लगने के ठोस कारण अभी सामने नहीं आए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।चूंकि यह मैरिज हाउस शहर के बीचों बीच स्थित है और इसके चारों ओर करीब 50 मकान मौजूद हैं। ऐसे में आग इन घरों तक भी पहुंच सकती थी लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने-अपने घरों के जल स्रोतों से आग को फैलने से तब तक रोके रखा जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया गया। वहीं इस भीषण आगजनी की घटना को देखने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ा।