Home छत्तीसगढ़ एसडीएम के नेतृत्व में टीम बना कर मारा गया छापा,मचा हड़कम्प

एसडीएम के नेतृत्व में टीम बना कर मारा गया छापा,मचा हड़कम्प

61
0

बिलासपुर ।  रविवार की सुबह तखतपुर एसडीएम आनंद रूप तिवारी ने अपने टीम के साथ नगर के सबसे भिड़-भाड़ वाली जगह नगर के सबसे बड़े मार्केट एरिया के नाम से जाने-जाने वाले सदर बाज़ार हटरी के कपड़ा दुकान, जूते के दुकान, बर्तन दुकान इलाके में छापेमारी मारी शुरू की। वही आधे टीम को मोढ़े में सब्ज़ी बेच रहे उनकी सब्जियों को जप्ती किया गया। उसके बाद सीधे मनियारी पुल के समीप पहुँच गए।  इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे दुकानों में चालानी कार्रवाई की गई। नगर सहित क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर प्रशासन सतर्क हो गया है और लगातार भीड़-भाड़ इलाकों में छापेमारी कर रहा है। एसडीएम के नेतृत्व में नगर इलाके में छापेमारी की गई, जिसके बाद पूरे इलाके के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।  मनियारी नदी कुरानकापा पर पुल के पास चेकिंग किया गया जहां बिना पास के आने जाने वाले लोगों के खिलाफ चालान कार्रवाई की गई वही एक ट्रैक्टर में मुरूम भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहा था उसको भी ज़ब्त कर थाना ले जाया गया।  इस कार्यवाही में एसडीएम तखतपुर आनंद रूप तिवारी तहसीलदार भूपेंद्र जोशी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज सीएमओ शीतल चंद्रवंशी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। बता दें कि नगर में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन अब छापेमारी में जुट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here