बिलासपुर । ग्राम पंचायत विद्याडीह टाँगर की महिला शकुंतला उर्फ संध्या दिनकर की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत मामला मिडिया की पहल के बाद उजागर हुआ जिस पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है, आशंका जताई जा रही है कि एसडीएम द्वारा मृतिका के शव को निकालने एवं पोस्टमार्टम करने से संबंधित आदेश जारी किया जाएगा वही मृतिका की मौत के बाद शव को आनन-फानन में कफऩ-दफऩ किये जाने के बाद कांग्रेस नेता व ग्राम सरपंच, महिला के पति एवं ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा जिले के कांग्रेस नेताओ से पहुच लगाकर महिला का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की कोशिश की जा रही है ताकि महिला के रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा ना हो सके वही आईजी के द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद मृतिका के मायके पक्ष के लोगो में यह आस जगी थी कि न्याय मिलेगा लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक ना ही के शव का पोस्टमार्टम को लेकर लेकर किसी भी तरह की कार्यवाही की जा रही है और ना ही परिजनों द्वारा किये गए शिकायत की पावती पुलिस द्वारा दी जा रही है जिससे परिजन व्यतिथ है।
ग्राम पंचायत विद्याडीह टाँगर की विवाहित महिला शकुंतला उर्फ संध्या दिनकर 27 वर्षीय पति श्यामसुंदर दिनकर की 21 अप्रैल को मौत हो गयी, मृत्यु के पश्चात महिला के शव को पंचपेड़ी के पास गांव विद्याडीह टाँगर में रात्रि के 12:00 से 1:00 के मध्य बिना किसी पुलिस सूचना या डॉक्टर के मृत्यु प्रमाण-पत्र के मृत महिला के शव को जमीन में गाड़ का अंतिम क्रिया कर दिया गया। आनन-फानन में महिला की अंतिम क्रिया किये जाने पर आसपास के गांव वाले एवं स्वयं कोटवार द्वारा इसका विरोध किया गया जिसकी जानकारी पत्रकारों के पास पहुंची तो वह रात को ही सक्रिय हो गए7 पत्रकारों के साथ ही राजनीतिक कार्यकर्ता भी थाना प्रभारी पचपेढ़ी से बातचीत की तो वहां से कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई और थाना प्रभारी का कहना है कि मामला साधारण मृत्यु का है इस कारण पोस्टमार्टम नहीं किया गया। इसके पश्चात इस संदिग्ध मौत की जानकारी बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिये। इसके तहत ही संभवत एसडीएम द्वारा डेड बॉडी निकालने एवं पोस्टमार्टम करने से संबंधित आदेश जारी किया जाएगा। और यह कार्यवाही प्रात: ही होती है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्वेशन की कार्यवाही होगी इसके तहत 4 बोतलों में नॉर्मल सेलाइन के फॉरेंसिक गाइडलाइन के तहत 30 ष्द्व इंटेस्टाइन दोनों किडनी का आधा भाग 500 ग्राम लीवर कम से कम 10 एमएम ब्लड प्रिजर्व किया जाएगा। विसरा रिपोर्ट में मृतिका के पॉइजनिंग संबंधी बात सामने आएगी। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से एंटी मार्टम इंज्यूरी अर्थात यदि संध्या दिनकर के साथ मृत्यु पूर्व कोई घटना हुई है तो उसकी रिपोर्ट आएगी। वैसे फॉरेंसिक एक्सपर्ट की राय है कि मृत शरीर में 6 या 7 दिन विसरा सही स्थिति में रहता है।
कांग्रेस नेता एवं सरपंच लक्ष्मी भार्गव लगा रहे ऊची पहुंच
विद्याडीह टाँगर की महिला शकुंतला उर्फ संध्या दिनकर की रहस्यमय तरीके से हुई मौत के बाद आनन-फानन में शव का कफऩ-दफऩ किये जाने को लेकर मिडिया द्वारा मामले में षड्यंत्र होने की आशंका के चलते लगातार खबरों का प्रकाशन किया जिसके बाद उजागर बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने भी संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। महिला के मौत मामले में विद्याडीह टांगर के सरपंच एवं कांग्रेस नेता लक्ष्मी भार्गव द्वारा मृतिका के पति व ससुराल पक्ष का जबरदस्त समर्थन करते हुए महिला की मौत के बाद उसके दफऩ किये गए शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने को लेकरकांग्रेस नेताओ से उची पंहुच लगाई जा रही है ताकि शव को कब्र से खोदकर ना निकाला जाए व उसकी मौत का रहस्य बाहर ना आने पाए वही महिला के कफऩ-दफऩ के दुसरे दिन ही सरपंच भार्गव की महिला अधिकारी रिश्तेदार जो दीगर जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ है के द्वारा महिला के कब्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश सरपंच, मृतिका के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगो को दिया गया जिसके बाद यह साफ़ हो गया है कि महिला की मौत सामान्य नहीं होकर संदिग्ध है जिसकी जांच व पोस्टमार्टम होना बेहद जरुरी है ताकि मृतिका की मौत का पता चल सके व उसे न्याय भी मिल सके ।