Home मध्य प्रदेश कोरोना से पीड़ित मरीजो की मृत्यु पर सही जानकारी क्यो नही दे...

कोरोना से पीड़ित मरीजो की मृत्यु पर सही जानकारी क्यो नही दे रहा है मीडिया।

19
0

सीहोर । जिले में विश्व व्यापि महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रभाव ओर मोतो का सिलसिला जारी है।   8 दिनों में 24 लोगों की मृत्यु हुई जो गत वर्ष की तुलना में अधिक लोगों की मृत्यु हुईं हैं  जिसमें हर उम्र का हर वर्ग का व्यक्ति शामिल है। शुक्रवार को ही कोरोना संक्रमित मरीजों के दाह संस्कार नियमों के तहत 10 लोगों का अंतिम संस्कार  किया गया। लेकिन समाचार पत्रों में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु की खबर थी । अभी तक अधिकृत जानकारी के अनुसार 5460 जिले में कुल मिले पाॅजीटीव मरीजों की संख्या है जिनमें से 75 लोगों की मृत्यु हुईं वही 4163 रिकवर/ डिस्चार्ज किये। वर्तमान समय में 1202 एक्टिव/ पाॅजीटीव केस है ।

 जब  शहरवासी अचंभित हो जाते हैं  की मोहल्ले में ही किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना संक्रमित होने से हुई है और उसकी जानकारी मिडिया क्यो नही दे रहा है   को लेकर लोग   पसोपेश में पड़ जाते हैं और सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि प्रतिदिन हो रही मृत्यु के आंकड़े मीडिया वाले क्यों नहीं  दिखा  रहे है यह विषय यक्ष प्रश्न की तरह खड़ा है ?अब मीडिया भी इस  संदर्भ में उत्तर देने की स्थिति में नहीं होता है ।क्योंकि जब तक अधिकृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदत नहीं की जाती तब तक समाचार पत्र भी मृत  व्यक्ति की सूचना अपने समाचार पत्रों में लगाने के लिए विवश है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here