Home छत्तीसगढ़ पार्षद एवं एल्डरमैन निधि का उपयोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम में कर...

पार्षद एवं एल्डरमैन निधि का उपयोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम में कर सकेंगे

14
0

रायपुर, । नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने प्रदेश के नगर पालिका परिषद जामुल,खैरागढ़,बैकुंठपुर,शिवपुरचचा, नगर पंचायत मारो,कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, नहरपुर एवं प्रेमनगर को छोड़कर सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कोविड 19 के तीव्र प्रसार के रोकथाम और जन सामान्य को राहत पहुचाने के उद्देश्य से पार्षद/एल्डरमैन निधि से सुसंगत उपकरण, आवश्यक उपाय एवं सामग्री क्रय करने की अनुमति प्रदान की है। मंत्री डॉ.डहरिया की इस पहल से नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के वार्डों में कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। इस आशय की सूचना सभी सीएमओं को भेज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here