Home छत्तीसगढ़ सामुदायिक विकास हेतु बालको का कार्य सराहनीय- नेता प्रतिपक्ष हितानंद

सामुदायिक विकास हेतु बालको का कार्य सराहनीय- नेता प्रतिपक्ष हितानंद

31
0

कोरबा बालको प्रबंधन द्वारा पार्षद हितानंद अग्रवाल के प्रयास सेे एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर वार्ड क्रमांक – 35 के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क एवं साबुन युक्त किट का वितरण किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में बालको सीएसआर प्रमुख मोनिका जैन सहित प्रियंका तिवारी, संजीव शुक्ला, पी.एल. सोनी, सेठिया तथा एनजीओ एवं बालको सीएसआर के सदस्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

   वार्ड क्रमांक-35 के पार्षद हितानंद अग्रवाल ने इस हितोपयोगी एवं अभिनव कार्य के लिए बालको के सीईओ एवं नगर प्रशासन प्रमुख अवतार सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालको प्रबंधन द्वारा वार्ड वासियों को प्रदत्त यह उपयोगी किट कोरोना महामारी से बचाव करने में निश्चित रूप से कारगर और निर्णायक साबित होगा।

   उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 35 के नागरिकों की रिंग रोड से हाउसिंग बोर्ड चौक तक, हाउसिंग बोर्ड से गुरुद्वारा तक एवं हाउसिंग बोर्ड से बालको मुख्य मार्ग तक सड़क डामरीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर बालको प्रबंधन ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके द्वारा किए गए इस कार्य से वार्ड और क्षेत्र के लोगों को आवागमन में अब काफी सुविधा होने लगी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना संक्रमण के दौरान भी बालको प्रबंधन द्वारा हमारे वार्ड वासियों के लिए खाने की व्यवस्था, सूखा अनाज वितरण, मास्क व सैनिटाइजर वितरण जैसे कार्यों को संपादित कर  जनकल्याण के अनेक कार्य किए गए।

   श्री अग्रवाल ने कहा कि वार्ड क्रमांक 35 में बुजुर्गों के लिए बने ‘अनुभव भवन’ में अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता को भी बालको के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। प्रबंधन ने समय-समय पर बुजुर्गों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए दिए गए विभिन्न प्रकार के आवश्यक सहयोग के जरिए भी अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बालको प्रबंधन अपने क्षेत्र में सामुदायिक विकास की सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर रहा है। उन्होंने बालकोनगर स्थित श्रीराम मंदिर के रंग रोगन एवं जीर्णोद्धार के लिए बालको का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here