रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, जशपुर और सूरजपुर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हर जिले की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर में लॉकडाउन बढ़ेगा और कलेक्टर इसे लेकर गाइडलाइन जारी करेंगे कि दुकानें, बाजार किस तरह से खुलेंगे। राज्य में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 17,397 नए मामले आए। वहीं 219 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 143 ऐसे थे जिन्हें कोई दूसरी गंभीर बीमारी नहीं थी। कोरोना संक्रमितों और इससे हुई मौतों के ये आंकड़े एक दिन में सबसे ज्यादा हैं।
गरीबों को मई-जून का राशन फ्री में मिलेगा
सरकार ने अंत्योदय, गरीब, निराश्रित और प्राथमिकता श्रेणी वाले परिवारों को 2 महीने चावल फ्री देने का ऐलान किया है। इसका फायदा राज्य के 58 लाख 29 हजार 371 राशन कार्डधारक परिवारों को मिलेगा। सरकार ने 3 लाख 94 हजार 136 मीट्रिक टन चावल फ्री बांटेगी।