भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स थाना इलाके मे स्थित सिल्वर स्टेट वाटिका में रात के समय तब हंगामा हो गया जब कुछ लोगों ने चार महीने के पपी को बिल्डिंग के नीचे मरा हुआ देखा। जब लोगों को यह जानकारी लगी कि पपी को उसके मालिक ने ही चौथी मंजिल से फेंक दिया है, तो इसकी जानकारी पशु प्रेमियों को दी गई। खबर मिलते ही पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना पुलिस ने घटनास्थल की पडताल के बाद पपी का शव पीएम के लिए भेजते हुए पपी के मालिक पर पशू क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पशु प्रैमी संस्था की सदस्य नीलम कौर ने पुलिस को बताया कि उनकी सस्था के सदस्य प्रभू रंजन शुक्ला को लोगो से सूचना मिली थी। ए-4 सिल्वर स्टेट वाटिका कटारा हिल्स में रहने वाले दीपेश कटवार ने पपी को चौथी मंजिल से फेक दिया, जिससे पीपी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दीपेश की बहन को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। ओर पूरा परिवार होम क्वारेनटाइन है। वही दीपेश से उसकी बहन पपी की ठीक से देखभाल करने को कहती रहती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि जमानती धाराऐ होने के कारण उसे थाने से ही जमानत दे दी गई। आगे की कार्यवाही मे जुटी है।