रायपुर, । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह बनी है, लेकिन इसके साथ ही कोरोना से लड़ने और जीतने का जज्बा भी उतनी ही जोश से उभरा है। इस जोश को जिले के स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ सेवाभावी नागरिकों तथा औद्योगिक और व्यवसायिक संगठनों ने सहयोग करके और भी अधिक गति प्रदान की है । अस्पतालों में मरीजों के वेंटिलेटर की समस्या को देखते हुए तथा कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एक ऐसी ही पहल उरला स्थित रेलटेक एंड इक्विपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए की है ।
उन्होंने जिला प्रशासन को 5 नग फिलिप्स नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर प्रदान किया है। इन वेंटिलेटर को उन्होंने जिला पंचायत के सीईओ डा गौरव कुमार सिंह को सौंपा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक दिनेश विश्वनाथ और मानव संसाधन निदेशक आनंद शुक्ला ने कहा है कि एक कंपनी के रूप में वे संक्रमित रोगी की भलाई के लिए ये वेंटिलेटर दे रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। तभी कोरोना की जंग जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी समय-समय पर इस तरह की अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को प्रमुखता से निभाती रहती है। कोरोना से जंग जीतने के लिए हम सबको धैर्य के साथ मिलकर काम करना होगा।
कलेक्टर डाॅ भारतीदासन ने कोरोना महामारी के विषम समय उदारतापूर्वक मदद करने वाले औद्योगिक संस्थानों, व्यवसायिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों और सेवाभावी नागरिकों के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसके लिए मदद करने वाले सभी संस्थाओं और नागरिकों को ह्रदय से धन्यवाद दिया है। वेंटीलेटर को जिला चिकित्सालय ,पंडरी के कोविड-19 वार्ड में लगाया जाएगाप्राप्त वेंटीलेटर की 5 यूनिट को जिला चिकित्सालय ,पंडरी में बन रहे कोविड-19 वार्ड के आई सी यू यूनिट में लगाया जा रहा है। इस वेंटीलेटर के मिलने से गंभीर रुप से पीड़ित कोरोना मरीजों को आक्सीजन सप्लाई में सहायता मिलेगी। जिला चिकित्सालय पंडरी,रायपुर के सिविल सर्जन डॉ प्रकाश गुप्ता ने इसके लिए औद्योगिक संस्था को हृदय से धन्यवाद दिया है।