बालोद, । महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया आज दल्लीराजहरा में तैयार किए जा रहे आक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ विभिन्न कक्षों तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और शेष निर्माण कार्यों को पूर्ण कराकर कोविड केयर सेंटर को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि तैयार किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में सेन्ट्रलाइन पाइप लाइन सिस्टम की स्थापना की जा रही है, जिसे जल्द पूरा कर शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर की क्षमता 100 आक्सीजन युक्त बिस्तर होगी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शिबु नायर, एस.डी.एम. ऋषिकेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक पीयूष सोनी आदि मौजूद थे।