Home मध्य प्रदेश समुचित इलाज के साथ जन-जागरूकता जरूरी है – राज्य मंत्री श्री यादव

समुचित इलाज के साथ जन-जागरूकता जरूरी है – राज्य मंत्री श्री यादव

21
0

भोपाल ।  कोरोना संक्रमण के विरुद्ध अभियान में हमारी जीत निश्चित है। कोरोना संक्रमण की समुचित चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही जन-जागरूकता की महती जरूरत है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री तथा कोविड-19 के अशोकनगर जिला प्रभारी बृजेन्द्र सिंह यादव ने उक्ताशय के विचार जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की वर्चुअल बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के दृष्टिगत जिले में 3 मई को प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है। बैठक में क्षेत्रीय सांसद के.पी. यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर अभय वर्मा, एस.पी. रघुवंश सिंह भदौरिया सहित चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।

राज्य मंत्री श्री यादव ने आज पिपरई तथा बहादुरपुर के कोविड सेंटर और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। श्री यादव ने इलाज करा रहे रोगियों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य तथा सुविधाओं की जानकारी ली। कोविड सेंटर तथा जिला चिकित्सालय में कोरोना प्रभावितों के लिये ऑक्सीजन, इंजेक्शन तथा दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में चिकित्सकों को निर्देश देते हुए श्री यादव ने कहा कि इनकी आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here