घरघोड़ा-जोहार छत्तीसगढ़।
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत 1240 पीएफ घरघोड़ा रेंज के अंतर्गत कुरकुट नदी घाट पर अवैध रेत तस्करी की मुखबिर के माध्यम से सूचना प्रभारी डिप्टी रेंजर को 12.30 बजे प्राप्त हुई डिप्टी रेंजर साथ चौकीदार ने मौके पर जाकर अवैध परिवहन करते सोनालिका ट्रैक्टर को पकड़ा इतने में रेत तस्करों ने पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने की कोशिश में डिप्टी रेंजर एवं चौकीदार के साथ जानलेवा हमला करने का प्रयास किया तथा डिप्टी रेंजर की कार में भी तोडफ़ ोड़ किए फि र भी डिप्टी रेंजर और चौकीदार ने हार नहीं मानी मौके से रेत तस्करों से लड़ते हुए ट्रैक्टर को जब्ती कर वन अधिनियम की कार्यवाही करते हुए विभाग को सुपुर्द कर दिया तथा वन विभाग के डिपो में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर को जब्ती कर रखा गया है। देखना अब यह है कि जानलेवा हमला किए जाने पर रेत तस्करों के ऊपर क्या कार्यवाही होती है या फि र हौसले मंद अधिकारी कर्मचारी जो कि अपनी जान की परवाह किए बिना ही तस्करी के मामले पर निडर होकर कार्यवाही करते हैं ऐसे में अगर रेत तस्करों को बक्श दिया जाएगा तो ईमानदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों के हौसले पस्त होंगे जिससे क्षेत्र में क्राइम बढ़ेगा इसलिए कार्यवाही होना नितांत आवश्यक है।