रायपुर । फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया 2021 लिस्ट में रायपुर के प्रांजल गोस्वामी को भी जगह मिली है। अवंति विहार में रहने वाले 28 साल के प्रांजल का नाम उनके साथी नमन अग्रवाल के साथ एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी कैटेगरी में शामिल किया गया है। आईआईटी खडग़पुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले प्रांजल ने 2017 में भोपाल में रहने वाले अपने दोस्त नमन के साथ बेंगलुरु में ‘सुपरसेट नाम से जॉब प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म शुरू किया था। इस स्टार्टअप से वे देश के काबिल युवाओं, ग्रेजुएट्स को देश-दुनिया की नामी कंपनियों, एम्प्लॉयर से कनेक्ट करवाते हैं। इस जोड़ी से अब तक 450 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और 1800 से ज्यादा कंपनी, एम्प्लॉयर जुड़ चुके हैं। इसमें कैपजेमिनी, एचडीएफसी जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। अब तक 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उनके प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जिसमें से 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट वर्तमान में एक्टिव हैं। प्रांजल ने बताया, शुरुआत में मैंने और नमन ने अपनी सैलरी से पैसे बचाकर स्टार्टअप में लगाए। हर छह महीने में विश्वास डगमगाने लगता, तब हम दोनों एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते। शुरुआती सफलता के बाद कारण खेमका, श्रीकांत नाधामुनि, अतुल गोयल ने हमारी कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया। अब तक हमें ब्लूम वेंचर्स और एंजेल इन्वेस्टर्स से 10 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग मिल चुकी है।