बिलासपुर । वर्तमान की लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में इस महामारी के चलते लोग दुबके पडे है ऐसी विषम परिस्तिथियों में भला क्या आफत आन पड़ी की नगर निगम के द्वारा एक विशेष चिन्हित एरिया में अचानक ही एक दो नही पूरी 8 गुमटियां खड़ी कर दी गई और वो भी ऐसे स्थान पर जो कि आम नागरिकों के वाकिंग के लिए छोड़ गया था अब यहाँ ये भी बताना लाजमी हो जाता है कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ये भली भांति जानते है कि इन हालात में किसी प्रकार की कार्रवाई का विरोध नहीं कर सकते पर क्या नगर निगम के अधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते नही दिख रहे है
मुंगेली रोड की व्यस्त सड़क पर एक घर के सामने चुपचाप उन्होंने इसी दौरान आठ गुमटियां सड़क पर लगा दी जिससे नाली बंद होगी, फुटपाथ जाम होगा, ट्रैफिक की समस्या खड़ी होगी।
मुंगेली रोड मिनोचा कॉलोनी के सामने रहने वाले गुरुविन्दर सिंह टिब के घर की बाउन्ड्री को पूरा घेर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनका पूरा परिवार घर के भीतर है। नगर निगम के कर्मचारियों ने इसका फायदा उठाते हुए उनके घर के ठीक सामने बाउन्ड्री वाल को घेरते हुए, केवल दरवाजा छोड़कर आठ लोहे के ठेले, गुमटियां लगा दी है। इसे देखकर उन्होंने कर्मचारियों से पूछताछ की तो उनसे अधिकारियों से बात करने कहा गया तद्पश्चात उन्होंने नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पंकज पंचायती और इस काम को देख रहे प्रमिल शर्मा से फोन पर उन्होंने बात की और गुमटियां हटाने कहा। टिब का कहना है कि उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
टिब ने इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी, नगर निगम के आयुक्त तथा सिविल लाइन थाने में की है। उन्होंने कहा है कि महामारी और लॉकडाउन में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मुख्य सड़क और उनकी बाउन्ड्री के बीच सिर्फ नाली और फुटपाथ है, जिसे नगर निगम के लोगों ने चुपचाप आकर गुमटियों से घेर दिया गया है। यह एक अत्यन्त व्यस्त रहने वाली सड़क है, जिनमें आये दिन दुर्घटनायें भी होती हैं। बाजू के एफसीआई गोदाम की लाइन में कई ठेले गुमटी पहले से लगे हैं जहां नशा खोरी के चलते मोहल्ले के लोग परेशान रहते हैं। मेन रोड में गुमटियां लगाने से दुर्घटनायें और अपराध बढऩे की आशंका है। जिम्मेदार अधिकारियों ने शिकायत के बावजूद इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जो कि बेहद गम्भीर मामला है यहाँ होना ये चाहिए था कि तत्काल कार्यवाही कर उन गुमटियों को हटा कर किसी अन्य जगह शिप्ट कर वहाँ रह रहे लोगो को इस नई मुसीबत से निजात दिलाई जाए बहराल इस पूरे मामले में नगर निगम के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही करने पर कई सवाल खड़े हो रहे है।