मुंबई । आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के बाद अपनी टीम के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की है। विराट ने मैच के बाद पडिक्कल को लेकर कहा, ‘ उसकी पारी शानदार थी, उसने पिछली बार भी अपने पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की थी। 40-50 रन के बाद आक्रामक होने के बारे में बात की थी। उनमें शानदार प्रतिभा है और वह भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे लगता है कि टी20 में साझेदारी काफी अहम होती है।’
वहीं आक्रमक खेल को लेकर विराट ने कहा, ‘आप हमेशा आक्रामक खिलाड़ी नहीं हो सकते। जब दोनों में से एक खिलाड़ी तेज खेलता है तो मेरे लिए स्ट्राइक रोटेट करना अहम था और अगर मैं आक्रामक होता तो दूसरे छोर के खिलाड़ी को ऐसा करना होता। रॉयल्स के खिलाफ मेरी भूमिका अलग थी, मैं पिच पर जमे रहना चाहता था हालांकि मैंने अंत में आक्रामकता बरती और अच्छा खेला।’ वहीं इसके साथ ही कोहली ने कहा, ‘पडिक्कल की पारी शानदार थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी आक्रामक गेंदबाजी और सकारात्मक बल्लेबाजी जीत के लिए अहम रही। हमारे गेंदबाजों में कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन हमारे गेंदबाज प्रभावी रहे हैं। टीम की गेंदबाजी चारों मैचों में डेथ ओवर्स में अच्छी रही। हमने 30 से 35 रन बचाए।’