Home छत्तीसगढ़ किराना दुकान व्यापारी आर्डर लेकर मैसेजर, डिलिवरी ब्वॉय, साईकिल, पैदल, मोटर साईकिल...

किराना दुकान व्यापारी आर्डर लेकर मैसेजर, डिलिवरी ब्वॉय, साईकिल, पैदल, मोटर साईकिल अथवा ट्रॉली से कर सकते है सामग्री की आपूर्ति

67
0

मुंगेली, ।  जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आमजनों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस एल्मा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा- 30,34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट 1897 यथासंशोधित 2020 के तहत मुंगेली जिला अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 14 अप्रैल 2021 प्रातः 06.00 बजे से 21 अप्रैल रात्रि 12.00 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है 20 अप्रैल 2021 को जारी कार्यालयीन आदेश के तहत  इसे 26 अप्रैल 2021 की रात्रि 12.00 बजे तक विस्तारित किया गया है। इस आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार ऐसे फुटपाथ विक्रेता जिन्हें किराना, फल, सब्जी विक्रय की अनुमति दी गई हैं, वे ठेला, पिकअप, मिनी ट्रक, ट्राली आदि के माध्यम से कॉलोनियों, गलियों में घूम-घूमकर, डोर-टू-डोर फल एवं सब्जी विक्रय की अनुमति होगी। एक ही स्थान पर खड़े होकर विक्रय की अनुमति नहीं होगी। किराना दुकान व्यापारी आर्डर लेकर मैसेजर, डिलिवरी ब्वॉय, साईकिल, पैदल, मोटर साईकिल, ट्रॉली से सामग्री की आपूर्ति कर सकते हैं, पर उन्हें दुकान की शटर, दरवाजे खोलने की अनुमति नहीं होगी। उपरोक्त छूट प्रातः 07.00 बजे से 12.00 बजे तक रहेगी। यह छूट मॉल, बिग बाजार एवं ई-कॉमर्स आदि के लिये लागू नहीं होंगे। कंटनमेंट जोन की शेष शर्ते यथावत लागू रहेंगी। इस आदेश का उल्लघन करने वाले व्यक्ति, प्रतिष्ठानों पर भारतीय दण्ड सहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here