Home मध्य प्रदेश कलेक्टर की अपील पर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं व्यापारिक...

कलेक्टर की अपील पर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं व्यापारिक प्रतिष्ठान

21
0

नरसिंहपुर । कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की अपील पर सामाजिक संस्थायें, व्यापारी संघ, समाज सेवी संस्थायें एवं व्यक्ति आगे आ रहे हैं। कोविड- 19 के इलाज में ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर मशीन का उपयोग किया जा सके। इसके लिए गाडरवारा व्यापारी संघ द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा को यह मशीनें प्रदान की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, डॉ. राकेश बोहरे, तहसीलदार राजेश मरावी, गाडरवारा व्यापारी संघ के साथ बैठक तहसील कार्यालय गाडरवारा में सम्पन्न हुई।

अधिकारी द्वय के आव्हान पर गुरूवार को नगर के नीतेश डागा ऑटोमोबाइल्स की ओर से दो ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर, अनीता रविशेखर जायसवाल, किराना संघ गाडरवारा, सराफा संघ गाडरवारा, श्री जिनेश जैन गाडरवारा की ओर से एक- एक ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर, धन लक्ष्मी कम्पनी की ओर से 20 ऑक्सीजन कांसन्ट्रेटर मशीन देने की सहमति दी गई।

बैठक में सहयोग करने वाली सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवियों, व्यक्तियों को कलेक्टर एवं एसपी द्वारा आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक पश्चात श्री सुनील सोनी समाज सेवी द्वारा 50 बेड सीट सिविल अस्पताल गाडरवारा को प्रदान किये। व्यापारी संघ एवं समाज सेवी संस्थाओं द्वारा गाडरवारा क्षेत्र में किये जा रहे कोविड टीकाकरण कार्य में सहयोग देने की भी सहर्ष सहमति भी दी गई।

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि इस विपदा में लोगों द्वारा किया जा रहा सहयोग सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी कोविड संक्रमित व्यक्तियों को रेमडेसिविर, ऑक्सीजन एवं सीटी स्कैन की आवश्यकता नहीं होती है, बगैर चिकित्सकीय परामर्श के इनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिये। इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिये कि जब तक डॉक्टर सलाह नहीं दें, तब तक रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन या सीटी स्कैन नहीं करायें।

गाडरवारा में फीवर क्लीनिक एवं कोविड केयर वार्ड का किया निरीक्षण

कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने गाडरवारा में फीवर क्लीनिक एवं सिविल अस्पताल के कोविड केयर वार्ड का गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य और सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। डॉ. राकेश बोहरे से ओपीडी की जानकारी ली। फीवर क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि फीवर क्लीनिक में कार्यरत स्टाफ बेहतर कार्य कर रहा है। इस पर अधिकारियों द्वारा उनकी हौसला अफजाई कर मनोबल भी बढ़ाया गया। सिविल अस्पताल के कोविड केयर वार्ड में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों से चर्चा भी की और उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड से घबराने की आवश्यकता नहीं है। डॉ. राकेश बोहरे को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड में पर्याप्त साफ- सफाई हो। लगातार सेनेटाइजेशन का कार्य भी जारी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here