Home मध्य प्रदेश क्या नेता क्या नौकरशाह क्या नामचीन लोग सब बेबस नजर आ रहे...

क्या नेता क्या नौकरशाह क्या नामचीन लोग सब बेबस नजर आ रहे हैं

14
0

सिरोंज ।  आज हम सब डरे हुए हैं हम सबका कोई  का परिजन व रिश्तेदार . या जान पहचान वाला कोfoMकी चपेट में है किसी को हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही तो किसी को ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है इतनी भयावह स्थिति चल रही हैऑक्सीजन की किल्लत से निजी हॉस्पिटल नहीं कर रहे हैं मरीजों को भर्ती. इलाज के लिए ऑक्सीजन के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष नहीं है निजी नर्सिंग होम में ऑक्सीजन स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने साधी चुप्पी नहीं ले रहा कोई जिम्मेदारी खामियाजा भुगत रहे हैं . लोग

ऑक्सीजन नहीं मिलने पर कोरोना से हटकर दूसरी 

अन्य बीमारी से भी तोड़ चुके हैं लोग दम. स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि जिम्मेदार  ऑक्सीजन दिलवाने में नहीं कर रहे हैं निजी हॉस्पिटलों की मदद हॉस्पिटल प्रबंधकों ने लगाया आरोप स्थानीय प्रशासन पर

इस मौजूदा दौर में कोरोनावायरस जारी है साथ ही यदि किसी को दूसरी अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है सिरोंज शहर में बीते 15 दिन से ऑक्सीजन की किल्लत चल रही है जिसके चलते निजी नर्सिंग होम मैं दूसरी बीमारी से ग्रस्त लोग भर्ती नहीं कर रहे हैं कई लोग निजी नर्सिंग होम में  अपनी जिम्मेदारी से स्वयं ऑक्सीजन की व्यवस्था कर इलाज कराने पर मरीज के परिजन मजबूर हैं इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी निजी नर्सिंग होम पर किसी तरह का कोई निरीक्षण नहीं किया गया है ना ही किसी के पास यह जानकारी है कि किसके पास ऑक्सीजन है किसके पास नहीं है इतना ही नहीं कुछ निजी नर्सिंग होम इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं और मरीजों से मनमाने रेट पर ऑक्सीजन दे रहे हैं

इस मौजूदा दौर में कोरोना की महामारी जारी है ही साथ ही अनेक प्रकार की बीमारी से लोग ग्रस्त हैं जिसके चलते लोग बाहर इलाज कराने नहीं जा पा रहे हैं सिरोंज में इलाज कराने को मजबूर हैं लेकिन उन लोगों को ऑक्सीजन की कमी  का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते लोग बेबस नजर आ रहे हैं

वैसे तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और सोशल वर्कर एवं जिम्मेदार अधिकारी हर चीज में ढिंढोरा पीटने में आगे आ जाते हैं और फोटो खिंचवाते हैं लेकिन ऑक्सीजन दिलवाने में किसी तरह की कोई मदद नहीं कर रहे हैं मरीजों की मजबूरन लोग गैस वेल्डिंग दुकानों पर रखे सिलेंडर भी खरीद रहे हैं

 ऑक्सीजन लिए आपको बता दें कि इस ऑक्सीजन सिलेंडर बिल्डिंग करने में भी इस्तेमाल किया जाता है

………………………………………..

इनका कहना है ऑक्सीजन की आवश्यकता कोरोनावायरस से हटकर नवजात शिशु हार्ट पेशेंट पैरालाइसिस एक्सीडेंट ट्रेड मिर्गी पेशंट को आवश्यकता पड़ती है यदि एक्सीडेंट केस आता है तो उसे ऑक्सीजन लगाकर ही बाहर रेफर किया जा सकता है हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है स्थानीय प्रशासन मदद नहीं कर रहा है डॉक्टर शाहिद मोहम्मद राज नर्सिंग होम. संचालक(1)

………………………………………..

इनका कहना यह है हमारे पास कुछ नर्सिंग होम द्वारा बताया गया था कि निजी नर्सिंग होम में ऑक्सीजन की कमी आ रही है इसको लेकर हमने सीएमएचओ से बात की है 

एसडीएम अंजलि( 2)

………………………………………..

हम भी मुल्लाजी से खरीदते हैं ऑक्सीजन हमने भी लेटर बना कर दिया है हमें जरूरत है ऑक्सीजन की लेकिन वह अभी तक उपलब्ध नहीं करा पाया है ब्लॉक मेडिकल अधिकारी 

डॉक्टर अभिषेक उपाध्याय(3)

………………………………………..

15 दिन से ऑक्सीजन का डिमांड भेजी है . दो मर्तबा भोपाल गाड़ी गई थी खाली वापस आ गई ऑक्शन नहीं मिल पा रहा है गुना में ऑक्सीजन मिलने की सूचना प्राप्त हुई है हमें यदि स्थानीय अधिकारी वहां पर बात करें तो ऑक्सीजन मिल सकता है अभी फिलहाल हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है 

ऑक्सीजन 

सप्लायर बुरहान मुल्लाजी (4)

………………………………………..

स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन में की किल्लत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इतना ही नहीं . मैं खुद अपने मामा 5 दिन से लेकर भटक रहे हूं  इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ऑक्सीजन नहीं है जिससे को लेकर पेशेंट भर्ती नहीं किया जा रहा है कोरोना से हटकर अन्य बीमारी में भी लोग बीमार हो रहे हैं उनको भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है इसको लेकर काफी परेशानी हो रही है अनवार मंसूरी रहवासी सिरोंज(5)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here