रायपुर । कोरोना काल में जब एक-एक डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी महत्वपूर्ण हैं, तब छत्तीसगढ़ से 54 डॉक्टर गायब हैं। इन डॉक्टरों ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। बॉन्ड के मुताबिक, उन्हें दो वर्षों तक ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में काम करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब सरकार ने एक सूचना जारी कर इन डॉक्टरों को ड्यूटी जॉइन करने के लिए 5 दिनों की मोहलत दी है। स्वास्थ्य विभाग ने 28 मई 2020 और 5 फरवरी 2021 को दो अलग-अलग आदेश जारी कर पाठ्यक्रम उत्तीर्ण डॉक्टरों को शासकीय-ग्रामीण सेवा के अनुबंध के तहत दो वर्ष की संविदा सेवा पर नियुक्त किया था। सरकार ने 28 मई 2020 के आदेश से नियुक्त 31 डॉक्टरों और 5 फरवरी 2021 के आदेश से नियुक्त 23 डॉक्टरों ने आज तक ड्यूटी जॉइन ही नहीं की है। अब कोरोना काल में एक-एक डॉक्टर की तलाश होने लगी तो इनकी गैर हाजिरी का पता चला है। सरकार ने इन डॉक्टरों के लिए एक सूचना जारी कर पांच दिनों के भीतर नियुक्ति वाले अस्पताल में जॉइन करने का आदेश दिया है। अगर इन डॉक्टरों ने ऐसा नहीं किया तो कार्रवाई होगी।