Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ से हफ्ते में तीसरी बार ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

छत्तीसगढ़ से हफ्ते में तीसरी बार ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

28
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर भी है और बुरी खबर भी। सबसे पहले अच्छी खबर बताते हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है। ये हफ्ते में तीसरा दिन है जब कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या नए केस से ज्यादा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधवार को कोरोना के 14,519 नए संक्रमित मिले हैं जबकि इससे ज्यादा 16,188 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। इससे पहले इसी हफ्ते 20 अप्रैल को 15,625 नए मरीज मिले थे जबकि 15,830 लोग ठीक हुए थे। 18 अप्रैल को 12,345 नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 14,075 थी। प्रदेश में अब तक 5 लाख 88 हजार 818 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 4 लाख 59 हजार 600 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 1 लाख 22 हजार 751 मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। हम सभी के लिए दूसरी अच्छी खबर ये है कि कुछ जिलों में संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। इनमें बलोदा बाजार, बलरामपुर, गरियाबंद जैसे जिले शामिल हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से नए केस में कमी देखने को मिली है। अगर ये गिरावट लगातार जारी रहती है तो इसके काफी सकारात्मक परिणाम होंगे।

एक दिन में 183 मौत ने बढ़ाई चिंता

स्वास्थ्य विभाग को अब अधिक संख्या में हो रही मौतों की चिंता हो रही है। बुधवार को 183 मौतों का आंकड़ा आया था, जिनमें से अकेले रायपुर जिले में 67 मौतें हुई हैं। इससे एक दिन पहले 20 अप्रैल को 181 मौतें हुई थीं। जबकि 19 अप्रैल को 165 मौतों की जानकारी सामने आई थी। पिछले एक सप्ताह में बुधवार को सबसे अधिक मौतों का आंकड़ा आया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसा मरीज के काफी गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचने की वजह से हो रहा है।

प्रदेश में रोजाना 20 हजार तक मरीज मिलने का अनुमान

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना से छत्तीसगढ़ के 18 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं। टेस्ट की संख्या बढ़ेगी तो मरीजों की संख्या भी बढ़ जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अभी एक दिन में 50 हजार टेस्ट कर रहा है। इसे 60 हजार से 70 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की तैयारी चल रही है। ऐसा हुआ तो औसतन 20 हजार नए मामले रोज आएंगे। अभी की तरह अगर 1त्न भी मृत्यु दर होती है तो रोज औसतन 200 लोगों की जान जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here