लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोना के खतरनाक दूसरी लहर ने लैलूंगा विकास खण्ड को जकड़ लिया है लैलूंगा के कई गांव हॉट स्पट बन गये हैं। लैलूंगा में एक दिन पहले मिले 114 मरीज के मामले में 21 अप्रैल को काफी कम मरीज मिले हैं 21 अप्रैल को 63 नये कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं लैलूंगा में 636 एक्टीव मरीज वर्तमान में हैं इसकी पुष्टि बीपीएम अश्वनी साय ने की है। मोहनपुर ग्राम का आकड़ा देखने से ऐसा लगता है कोरोन अब गांव में पूरी तरह से फैल गये हैं क्योंकि मोहनपुर गांव में एक ही दिन कोरोना जांच के दौरान 39 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है इतने अधिक मात्रा में एक ही गांव में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है। लैलूंगा नगर, झगरपुर, लारीपानी में भी काफी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं जिससे ऐसा लगता है कि कोरोना ने पूर क्षेत्र को ही जकड़ लिया हो। लोग इसके बाद भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं प्रशासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन को सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना से बचने के लिए शासन के नियमों का पालन करना अनिर्वाय है नहीं तो कोरोना और भी खतरनाक रूप ले लेंगे? जोहार छत्तीसगढ़ लोगों से अपील करता है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करें मास्क लगाये, बार-बार हाथ धोये, दो गज की दूरी बानाये, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखे घर में रहे सुरक्षित रहे।