रायपुर, । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार कोहराम मचा रही है। दो रोज तक राजधानी रायपुर में पहले की अपेक्षा कम संक्रमित मामले सामने आने की वजह से महसूस की जा रही हल्की फुल्की राहत को आज हुए कोरोना विस्फोट ने पलीता लगा दिया। रायपुर में आज 3081 नए कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए जबकि राज्य में आज मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14519 रही। छत्तीसगढ़ में आज 183 मरीजों की मृत्यु हो गई। जबकि आज मिले नए मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1,22,751 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज मिले नए संक्रमित मरीजों की जिलावार स्थिति इस प्रकार है- दुर्ग 1659, राजनांदगांव 885, बालोद 481, बेमेतरा 300, कबीरधाम 283, रायपुर 3081, धमतरी 315, बलौदा बाजार 625, महासमुंद 299, गरियाबंद 368, बिलासपुर 1260, रायगढ़ 855, कोरबा 699, जांजगीर चांपा 661, मुंगेली 287, गौरेला पेंड्रा मरवाही 198, सरगुजा 657, कोरिया 177, सूरजपुर 222, बलरामपुर 87, जशपुर 315, बस्तर 193, कोंडागांव 195, दंतेवाड़ा 43, सुकमा 10, कांकेर 322, नारायणपुर 13, बीजापुर 20, अन्य राज्य 09।