Home विदेश छुट्टी के लिए खुद की पत्नी से रचाई 4 बार शादी

छुट्टी के लिए खुद की पत्नी से रचाई 4 बार शादी

31
0

ताइपे । ऑफिस से छुट्टियों के लिए कर्मचारी बहाने तो बहुत बनाते है ले‎किन इस तरह का बहाना शायद बेहद अनूठा है।  पडोसी देश ताइवान में एक बैंक क्लर्क ने एक ही लड़की से शादी के लिए 4 बार छुट्टी ली। सिर्फ 37 दिनों के अंदर इस शख्स ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक दिया और फिर शादी कर ली। इस तरह शादी के नाम पर उसने 4 बार छुट्टियां ले लीं। दरअसल ताइपे के एक बैंक में बतौर क्लर्क काम कर रहे शख्स ने जब शादी के लिए छुट्टी मांगी तो उसकी केवल 8 दिनों की छुट्टी अप्रूव हुई। इससे वो बेहद निराश हो गया और ज्यादा छुट्टी के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। उसने ऑफिस में बताया कि उसका तलाक हो गया है और दुबारा शादी करने जा रहा है। इस तरह उसे फिर 8 दिनों की छुट्टी मिल गई। पर उसे इससे भी संतोष नहीं हुआ और उसने यही तरीका 4 बार अपनाया। आरोपी ने हर बार बैंक और नियमों का हवाला देते हुए शादी के लिए छुट्टी का आवेदन किया। उसने ऐसा लगातार चार बार किया और तीन बार तलाक दिया। जब बैंक को उसकी कहानी पर शक हुआ, तो हकीकत सामने आई। इस बार बैंक ने पेड लीव देने से मना कर दिया, तो मामला कोर्ट में पहुंच गया। उधर लेबर कमिश्नर ने भी माना कि बैंक क्लर्क ने छुट्टी के लिए जो किया है वो गलत है। लेकिन लेबर एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जो किसी को छुट्टी लेने के लिए एक ही लड़की से दोबारा शादी करने से रोकता हो।आरोपी ने बैंक के खिलाफ ताइपे सिटी लेबर ब्यूरो में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर ब्यूरो ने बैंक पर करीब 700 डॉलर का जुर्माना भी लगाया। हालांकि, बैंक ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की है। उनका कहना है कि आरोपी द्वारा मांगी गईं छुट्टियां लेबर स्टैंडर्ड एक्ट के तहत नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here