Home छत्तीसगढ़ वरिष्ठ पत्रकार से दुव्र्यवहार, कार्रवाई की मांग

वरिष्ठ पत्रकार से दुव्र्यवहार, कार्रवाई की मांग

17
0

बिलासपुर ।  शहर के पत्रकारों ने आज कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर के साथ हुई अनौपचारिक बातचीत में बिलासपुर समेत पूरे क्षेत्र में पत्रकारों के साथ लगातार हो रहे दुव्र्यवहार और फील्ड में समाचार संकलन के लिए घूमने वाले जुझारू पत्रकारों की कोरोना से हो रही मौत को लेकर चिंता जताई है। वही कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों से हो रहे दुव्र्यवहार के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। साथ ही कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि कोरोना की चपेट में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकार साथियों के परिजनों को (भिलाई के एक मीडिया कर्मी की तरह) 500000 शासन से मदद दिलाने की दिशा में अपनी ओर से पहल करें।बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष इरशाद अली,सीनियर पत्रकार श्याम पाठक और अखिल वर्मा ने जिले के कलेक्टर डॉ साराँश मित्तर से चर्चा में उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर को बताया कि बीते दिनों मंगला चौक में अतिक्रमण दस्ता बेजाकब्जा तोड़ रहा था इसी बीच सीनियर पत्रकार रुद्र अवस्थी कवरेज करने पहुँच गए। वे अपने मोबाइल से अतिक्रमण अमले के तोडफ़ोड़ को कवरेज कर ही रहे थे कि लेकिन इतने में अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा आक्रोशित हो गए और हुज्जतबाजी करने लगे। यही नही वरन उन्होंने श्री अवस्थी के साथ बदसलूकी भी की। जिसके कारण पत्रकारो में आक्रोश बना हुआ है, कलेक्टर ने पत्रकारों की बात सुनने के बाद उन्हें नगर निगम आयुक्त से बात करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद रुद्र अवस्थी को जानता हूं और यह निश्चित ही गंभीर मामला है।इसके लिए मैं बात करूँगा उसके बाद सीनियर पत्रकार प्रदीप आर्या के कोरोना से निधन और एक चैनेल में काम करने वाले पत्रकार अंकित बाजपेई के निधन के बारे में भी चर्चा की गई। जिसमें कलेक्टर को सीएम के नाम से आवेदन दिया गया और पत्रकारों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई। पत्रकारों द्वारा दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि इस आर्थिक सहायता राशि से पत्रकारो के परिजनों को लाभ मिल सकेगा। कलेक्टर से हुई इस अनौपचारिक चर्चा के अवसर पर मनीष शर्मा, इरशाद अली, अखिल वर्मा और श्याम पाठक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here