नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें की शुरुआती राउंड में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिली है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने तीसरे नेगेटिव टेस्ट के बाद अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ज्वाइन कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स ने बयान जारी कर नॉर्खिया के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है।फ्रेंचाइजी ने कहा कि अब उसके सुपरस्टार पेसर अब क्वारंटीन से बाहर हो चुके हैं। कोरोना के एक गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उनका तीन बार कोरोना जांच किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब वह हमारे बायो बबल का हिस्सा हैं।नॉर्खिया ने कहा है कि वह दोबारा से मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नॉर्खिया ने कहा, ”अंत में अपने कमरे से बाहर निकलकर और सभी को देखकर खुश हूं।, मैं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्साहित हूं। मैं स्टेडियम में पहुंचने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें कि कगिसो रबाडा के साथ नॉर्खिया 7 अप्रैल को इंडिया पहुंचे थे। कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत नॉर्खिया को 7 दिन तक क्वारंटीन रहना था। 13 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ने से पहले नॉर्खिया का कोविड 19 टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रबाडा की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और वह क्वारंटीन पीरियड पूरा होते ही टीम के साथ जुड़ गए थे। रबाडा गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बने थे। पिछले सीजन में रबाडा और नॉर्खिया की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 50 से ज्यादा विकेट हासिल किए थे। अगले मैच में नॉर्खिया को दिल्ली कैपिटल्स टॉम करन के स्थान पर प्लेइंग 11 में जगह दे सकता है।