नई दिल्ली । आईपीएल 2021 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने ंपंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब मात्र 106 रन ही बना सकी। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने हालांकि जीत दर्ज करने के लिए 15.4 ओवर लिए, जिसमें उसने चार विकेट गंवा दिए। इस तरह उसने 107 रन बनाए और दो प्वॉइंट्स जुटाकर खाता खोला। चेन्नई के खिलाफ 5 रनों की छोटी पारी खेलने के बाद भी पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। गेंदबाजों की अगर बात करें, तो तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ चार विकेट झटक कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।उन्होंने अपने कोटे के चार में से एक ओवर मेडन फेंका और 13 रन देकर चार विकेट झटके। इस प्रदर्शन से चाहर आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल हैं, जिनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: केकेआर के आंद्रे रसेल और दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान मौजूद हैं।