Home मध्य प्रदेश आक्सीजन का कंटेनर श्यामपुर के पास पलटा

आक्सीजन का कंटेनर श्यामपुर के पास पलटा

56
0

भोपाल । मध्यप्रदेश के मरीजों के ‎लिए आ रही आक्सीजन गैस का टैंकर श्यामपुर के पास पलट गया। यह कंटेनर दिल्ली से भोपाल आ रहा था। इस कंटेनर में करीब चालीस टन गैस भरी हुई थी।  कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली से भोपाल एक बड़ा आइनोक्स कंपनी का एयर कैप्सूल कंटेनर आक्सीजन लेकर दिल्ली से भोपाल जा रहा था। यह कंटेनर शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे श्यामपुर में अल्फा कालेज के पास पलटी खा गया। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने व सामने से दूसरे वाहन की चकाचौंध से कंटेनर डिवाडर पर अनियंत्रति होकर पलट गया। जिसे निकालने के लिए श्यामपुर व कुरावर से दो क्रेन बुलाई गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी सीएम द्विवेदी, श्यामपुर थाना प्रभारी भंवर सिंह भूरिया, तहसीलदा अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजस्व व पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है, जो आक्सीन कंटेनर को दो क्रेनों की मदद से सीधा करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अक्सीजन 40 टन भरी होने से जब वह सीधा नहीं हुआ तो एक क्रेन राजगढ़ से बुलाई गई है। एसपी एसएस चौहान ने बताया की मौके पर चार क्रेन है, लेकिन रिसाव न हो इसलिए एहतियात बरती जा रही है, वहीं भोपाल से दो बड़ी क्रेन और बुलाई जा रही है। कंटेनर को सीधी करने का प्रयास 4 घंटे से लगातार जारी है। हादसे में कंटेनर का ड्राइवर व क्लीनर सुरक्षित है, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। बता दें ‎कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों को आक्सीजन की आपू‎र्ति करने के ‎लिए यह कंटेनर मंगाया गया था, जो ‎कि दुर्धटनाग्रस्त हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here