अजय देवगन बतौर डायरेक्टर अपनी चौथी फिल्म ‘मे डे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में वे अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक्टर के तौर पर भी नजर आएंगे। अब इस फिल्म की कहानी से जुड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2015 में घटी दोहा-कोच्ची जेट एयरवेज की घटना से प्रेरित है। यह फ्लाइट 142 पैसेंजर को लेकर दोहा से कोच्ची के लिए रवाना हुई थी। लेकिन विजिबिलिटी के कारण वहां लैंड नहीं हो सकी थी। बाद में इसे त्रिवेंद्रम डाइवर्ट कर दिया गया था। लेकिन वहां भी वैसी ही विजिबिलिटी थी। तीन असफल अटेम्प्ट के बाद पायलट ने महज 270 किलो ईंधन के साथ फ्लाइट त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लैंड कराई थी। जबकि इस फ्लाइट के रिजर्व में कम से कम 1500 किलो ईंधन होना चाहिए। बताया जाता है कि अगर फ्लाइट 10 मिनट और चलती तो ईंधन खत्म होने से बड़ा हादसा हो सकता था। डीजीसीए ने इस घटना को गंभीर करार देकर पायलट को निलंबित कर दिया था।