सेंचूरियन । पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को चार टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में 9 विकेट से हराया से है। पाकिस्तान टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। उसने टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर जानेमन मलान ने 40 गेंदों पर 55 रन और एडम मारक्रम ने 31 गेंदों पर 63 रन बनाए। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई। वहीं वान डर डुसेन ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं शाहिन शाह अफरीदी, हसन अली और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए।
बाबर आजम ने टी-20 का पहला शतक लगाया
बाबर आजम ने टी-20 का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 97 रन था। इस मैच में उन्होंने 122 रन की पारी खेली। जिसमें 15 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका यह 50वां टी-20 मैच था।
मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 73 रन बनाए
203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन बनाए। जबकि फखर जमान ने नाबाद 8 रन बनाए।
वनडे सीरीज 2-1 से जीती पाक टीम
टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तान ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। सीरीज में कप्तान बाबर आजम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वे वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। पाक टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद जिम्बाब्वे जाएगी। वहां टीम को तीन टी-20 और दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।