Home मध्य प्रदेश शमशान एवं कब्रिस्तान के सुचारू प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु दायित्व सौंपा

शमशान एवं कब्रिस्तान के सुचारू प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु दायित्व सौंपा

16
0

इन्दौर । नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त श्मशान एवं कब्रिस्तान के सुचारू प्रबंध एवं समुचित नियंत्रण का अतिरिक्त दायित्व अपर आयुक्त रजनीश कसेरा को तत्काल प्रभाव से सौंपा गया।

अपर आयुक्त कसेरा द्वारा नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त शमशान एवं कब्रिस्तान का नियमित निरीक्षण व पर्यवेक्षण करते हुए नियमित साफ-सफाई संबंधी व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य प्रयोजन हेतु जल आपूर्ति संबंधी व्यवस्था, लकड़ी कंडे की समुचित व्यवस्था नियत कराई जायेगी। उक्त व्यवस्था प्रशासकीय स्तर से हो अथवा सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से की जाती हो, वे समन्वय रखते हुए यथा समय पूर्ण करायेंगे। साथ ही नगरी क्षेत्र में स्थित डीजल शवदाह गृह, गैस शवदाह गृह, विद्युत शवदाह गृह संबंधी समुचित प्रबंधन करना समस्त शमशान एवं कब्रिस्तान पर कर्मचारियों की समुचित व्यवस्था के साथ ही आवश्यक रजिस्टर एवं अन्य उपयोग में आने वाली स्टेशनरी की भी व्यवस्था का भी दायित्व भी उन्हें सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक शमशान एवं कब्रिस्तान पर कोविड-19 के संबंध में शासन एवं जिला प्रशासन के स्तर से प्रसारित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का भी दायित्व सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here