बिलासपुर । जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग सभापति अंकित गौरहा ने बिलासपुर वासियों से लाकडाउन के निर्देशों का पालन की अपील की है। अंकित ने कहा..जनता के सहयोग से ही लाकडाउन को सफल बनाया जाएगा।जिला पंचायत सभापति ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि लाकडाउन के दौरान आम जनता के साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनियों से सम्पर्क करें। अपना समस्याओं को खुलकर सबके सामने रखे।गौरहा ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि बिलासपुर में कोविड़ 19 का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए जिला प्रशासन को जनहित में लाकडाउन जैसा सख्त कदम उठाना पड़ा है। सभी लोगों से सहयोग की उम्मीद है। अंकित ने कहा कि जरूरत मंदों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहे। ऐसा कर मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए बिलासपुर को विकास और प्रगति की नई दिशा प्रदान करें।