Home छत्तीसगढ़ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई गई

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई गई

23
0

बिलासपुर । आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया आज लॉकडाउन के बावजूद जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने अपने घरों में बाबासाहेब को याद कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के अध्यक्ष जावेद मेमन ने बताया कि शहर में जिला प्रशासन द्वारा सुबह से लॉकडाउन लगाया गया है जिसकी वजह से कांग्रेस जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने अपने घरों में बाबा साहेब की तस्वीर पर माला पहनाकर जयंती पर उन्हें याद किया।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन मैं भी अपने निवास पर बाबासाहेब की तस्वीर पर माला चढ़ाई इसके अलावा विनय वैधे आयुष बोरकर रिजवान खान मुझे नहीं आ रही राजू यादव वशीम खान अविनाश हुमने. नितेश नागदवने.निसांत मेसराम. आदि ने बाबा साहब को याद किया भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर हम सब बाबा साहब का पावन स्मरण करते हैं। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन ने कहा है की बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने भारतीय संविधान तैयार करने में केन्द्रीय भूमिका निभाते हुए सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणराज्य की नींव रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए अभियान चलाया। दलितों के साथ उन्होंने मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों की वकालत की और उनके उत्थान के लिए संविधान में अनेक प्रावधान किए। राज्य सरकार बाबा साहब के बताए मार्ग पर चल कर समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं पर अमल कर रही है। राज्य सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, वनवासियों को वन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण, लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी और महिला स्व सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने की योजनाओं पर अमल कर न्याय की अवधारणा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में बाबा साहब के लाखों अनुयायी बाबा साहब का जन्मदिन उत्साह और श्रद्धा से मनाते हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए घर पर बाबा साहब का जन्मदिन मनाएं। कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के अनेक जिलों में लॉक डाउन लगाया गया है, सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here