Home छत्तीसगढ़ डेनमार्क ने कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजनेका के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित...

डेनमार्क ने कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजनेका के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित किया

15
0

कोपेनहेगन ।  डेनमार्क ने कोविड-19 वैक्‍सीन एस्ट्राजनेका  के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। साइड इफेक्‍ट के संदेह के चलते एस्ट्राजनेका वैक्‍सीन पर रोक लगाने वाला डेनमार्क, यूरोप का पहला देश है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी  और यूरोपीय मेडिसिन्‍स की नियामक इकाई की ओर से वैक्‍सीन के पक्ष में राय जताए जाने के बाद भी डेनमार्क ने यह फैसला किया है। हेल्‍थ अथॉरिटी डायरेक्‍टर सोरेन ब्रोस्‍ट्रॉम ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘डेनमार्क का टीकाकरण अभियान अब एस्ट्राजनेका वैक्‍सीन के बिना आगे बढ़ेगा।’

डेनमार्क यूरोप का पहला देश था जिसने अपने टीकाकरण प्रोग्राम से एस्ट्राजनेका वैक्‍सीन के उपयोग सस्‍पेंड किया था। वैक्‍सीन से ब्‍लड क्‍लॉटिंग की कुछ शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया था। ब्‍लड क्‍लॉटिंग के कुछ मामलों के बाद डेनमार्क ने एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल पर सबसे पहले रोक लगाई थी। डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है कि वैक्सीन और रक्त के थक्के जमने की बीच कोई संबंध है। बाद में फ्रांस, नॉर्वे और जर्मनी सहित करीब एक दर्जन देशों ने एस्ट्राजनेका वैक्‍सीन के उपयोग को अस्‍थायी तौर पर सस्‍पेंड किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here