जोहार छत्तीसगढ़-कुड़ेकेला।
लात खुली खदान से दादागिरी पूर्वक कोयला लोड करवाने के लिए एसईसीएल के एंट्री पॉइंट के समानांतर लॉकडाउन का फ ायदा उठाकर एक बार फि र बनाया गया रोड। तेंदूपत्ता गोदाम के सामने लॉकडाउन में फिर से अवैध मार्ग बनने से मुख्यमार्ग में लगने लगी भारी वाहनों की कतार लॉकडाउन में भी वसुलीबाजो को कोविड 19 का भय नहीं चला रहे अपना कारोबार। आपको बतादे की इस अवैध मार्ग के बनने से क्षेत्र के लोगो को भी होती है काफ ी परेशानी ट्रेलर चालक तो जल्दी खदान में अपनी गाड़ी लगाने के लिए 50 रुपये से 100 रुपये तो इस अवैध मार्ग के वसुलीबाजों को पैसा तो दे देते हंै। जिससे कि वे इस मार्ग से जल्दी खदान में घुस जाते हंै पर इसी जल्दबाजी के चक्कर में ये ट्रेलर चालक मुख्यमार्ग में जहां ताह गाड़ी खड़ा करके मुख्य मार्ग को बाधित करते हैं। जिसके वजह से धूल चौक के पास मार्ग बाधित होता है और मार्ग जाम की नौबत तक आजाती है और कभी-कभी तो इसकी वजह से दुर्घटना भी होती है जिसके लिए इस मार्ग को बंद करवाने जे लिए कई दफ ा खेदापाली के ग्रामीण शिकायत भी शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को कर लिखित और मौखिक भी कर चुके है। पर शायद यहां वसुलीबाजो का पकड़ इन भोले-भाले ग्रामीणों से ज्यादा है जो कि इनका शिकायत का आवेदन इन बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के ठंडे बस्ते में चले जाता है जिसके वजह से इन वसुलीबाजो के हौसले काफ ी ज्यादा आसमानों को छूने लगे है क्योंकि ये अपनी सेटिंग ही इतने अच्छे तरीके से कर रखे है जो कि शिकायत के बावजूद इस मार्ग के तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा इस मार्ग को कई दफ ा बंद करने के लिए 2 से 3 जगहों से गड्ढा खोदकर बंद भी किया गया पर उसका भी कोई फ ायदा नहीं वसुलीबाजो द्वारा इस मार्ग को फि र से चालू कर दिया जाता है।
प्रबंधन और प्रशासन के सहयोग से ही यह मार्ग होगा बंद तब जाकर होगी क्षेत्रवासियों की समस्या दूर
इस मार्ग में घुसी गाडिय़ों को खुद एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन के सहयोग से वाहन चालको पर कार्यवाही की जरूरत है। साथ ही जो भी गाडिय़ों इस मार्ग में घुसे उसे एसईसीएल प्रबंधन अपनी खदानों में 30 दिनों के लिए ब्लैकलिस्ट करने की कड़ी कार्यवाही करें तभी जाकर यह अवैध मार्ग बंद हो सकता है। जिसके बाद ही मुख्यमार्ग में जाम और दुर्घटना जैसे हालात नही रहेंगे क्षेत्रवासी अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे।