बिलासपुर । प्रशासन मीडिया के भरोसे चल रहा ऐसा लग रहा। तभी तो वो हो रहा जो कही नही हुआ। भला बताइए लाकडाउन के दौरान क्या दुकाने खुली रह सकती है, लेकिन बिलासपुर में ऐसा हो रहा। कोई देखने वाला नही वो तो निगम का अतिक्रमण अमला है, जिसने चिकन और बिजली दुकान को सील करने की कार्यवाही की।
कोरोना से संक्रमितो का आंकड़ा 1000 और मृतकों का आंकड़ा 100 से पार होने के बाद जिला प्रशासन ने 14 से 21 अप्रैल तक लाकडाउन का ऐलान कर दिया। पर शहर की सड़कों पर लोगो की आमद- रफ्त को देख लगा ही नही कि लाकडाउन है। कुछ एक चर्चित चौराहों को छोड़ दे तो कोई रोकने- टोकने वाला तक नही। कोई पैदल कोई कार तो कोई बाइक पर फर्राटे भर रहा।
उससे भी ताज्जुब की बात ये है कि प्रतिबंध के बाद भी दुकाने खोल लोग बिना डर- भय के दुकाने खोल कारोबार कर रहे। शहर का लगातार भ्रमण कर व्यवस्था बनाने वाले निगम के अतिक्रमण निवारण अमले ने पहले ही दिन ही लाकडाउन तोडऩे का मामला पकड़ करवाही की।
मुर्गियां जब्त दुकान सील
निगम के अमले ने मामा भांजा तालाब के पास प्रतिबंध के बावजूद मुर्गी बेच रहे गोलू खटीक से 60 मुर्गियां जब्त कर दुकान को सील कर दिया है। वही प्रतिबंध के बावजूद खुले निखिल इलेक्ट्रिकल को सील कर दिया है।