भोपाल । मध्यप्रदेश के कोरोनो मरीजों को अब पडोसी राज्य छत्तीसगढ से आक्सीजन की की सप्लाई की जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अब हर दिन भिलाई स्टील प्लांट से 90 टन आक्सीजन मिलेगी। केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने यह व्यवस्था की है। उधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अत्यावश्यक दवाइयों की आपूर्ति के लिए अपने सभी संसाधान युद्ध स्तर पर झोंक दिए गए हैं। आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट में आवश्यक दवाइयों की बड़ी खेप पहुंची है। इंदौर संभागायुक्त डाक्टर पवन शर्मा ने बताया है कि इन आवश्यक दवाइयों को त्वरित रूप से हवाई जहाज और हेलीकाप्टर द्वारा संभाग के सभी ज़िलों में पहुंचाया जाएगा। संभागायुक्त डाक्टर शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्वयं व्यवस्था की मानिटरिंग करेंगे और एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। कोरोना को लेकर शासन को सलाह देने 12 सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसके संयोजक अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रहेंगे। समिति में कैलाश सत्यार्थी, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति केजी सुरेश, शरद द्विवेदी, सीआईआई मप्र के चेयरमैन सौरभ सांगला, रामेंद्र सिह, मप्र नर्सिंग होम एसो. के अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र जामदार, एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. सरमन सिंह, डॉ. निशांत खरे, डॉ. राजेश सेठी, डॉ.अभिजीत देशमुख, डॉ.एसपी दुबे और इंडियन मेडिकल एसो. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मुकुल तिवारी को सदस्य बनाया गया है। ये सभी सदस्य कोरोना वायरस को लेकर शासन को समय-समय पर जरुरी सलाह प्रदान करेंगे।