Home छत्तीसगढ़ कोण्डागांव में की जा रही है नि:शुल्क कोरोना जांच

कोण्डागांव में की जा रही है नि:शुल्क कोरोना जांच

40
0

कोण्डागांव । कोरोना महामारी के व्यापक प्रकोप को देखते हुये कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 टी.आर. कुंवर के नेतृत्व में प्रवेश द्वार केशकाल के खालेमुरवेड में कोविड-19 टेस्टटिंग सेंटर स्थापित किया गया है, ताकि जिले के बाहर से आने एवं जाने वाले यात्रियों की नि:शुल्क कोरोना जांच हो सके। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड केशकाल के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अड़ेगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहीगांव में कोरोना जंाच किया जा रहा है। विकासखण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत घोडागांव में भी यात्रियों हेतु कोरोना जांच केन्द्र बनाया गया है। जो 24 घण्टे कार्य करेगा। इसके साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडेकनेरा तथा जिला अस्पताल कोण्डागांव में भी नि:शुल्क जांच निरंतर गतिशील है।
माकड़ी विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनंतपुर, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राध्ंाना में जांच सुविधा उपलब्ध है। विकासखण्ड फरसगांव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंजोडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडेडोगर में भी कोरोना जांच संचालित किया जा रहा है।
विकासखण्ड विश्रामपुरी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसकोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडबत्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलना में कोरोना की नि:शुल्क जांच किया जा रहा है।
इस तरह यात्रियों को कोरोना जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम विकासखण्ड केशकाल की बस स्टैण्ड तथा कोण्डागांव की बस स्टैण्ड में कार्यरत है। ज्ञात हो कि जिले में अभी तक 170116 कोरोना जांच हो चुकी है। जिसमें से 5600 कोरोना पॉजीटिव केस पाये गये। जिनमें से 5131 लोग उपचारित होकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोविड मरीजों के उपचार हेतु डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का भी संचालन किया जा रहा है। जिसमें आई.सी.यू.वार्ड में 11 बेड, एच.डी.यू. वार्ड में 11 बेड, आक्सीजन वार्डमें 15 बेड, सामान्य वार्ड में 63 बेड मिलाकर कुल 100 बेडों की व्यवस्था की गयी है साथ ही विकासखण्ड फरसगंाव में 350 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि हमेशा मास्क पहनें, हाथों को सेनिटाईज करें एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर कोरोना जांच अवश्य करायें साथ ही कोरोना संबंधित किसी भी जानकारी हेतु आमजन जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते है। इसके लिये संपर्क दूरभाष जारी किये गये हैं। जिसमें जिला नोडल अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) पवन प्रेमी (मो0नं0 8839392611), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 टी.आर. कुंवर (मो0नं0 9424291711), जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अमृतलाल रोहलेडर (मो0न0 9977455063), सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ0 संजय बसाक (मो0न0 7999918973), डॉ0 कुनाल (मो0नं0 8817931066), डॉ लखन जुर्री ( मो0नं0 9424292113) जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल धु्रव ( मो0नं0 9753491289) से संपर्क किया जा सकता है। जिले के कोविड मरीजों के लिये एमरजेंसी एम्बुलेंस के लिये दिलीप परते ( मो0नं0 7415205657), राजकुमार पतोहिया (मो0नं0 7470478454) से संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here