Home छत्तीसगढ़ कोरोना ने छीना छॉलीवुड डारयेक्टर एजाज वारसी को

कोरोना ने छीना छॉलीवुड डारयेक्टर एजाज वारसी को

81
0

रायपुर । छॉलीवुड के लिए आज एक और दुख भरी खबर सामने आई है। छॉलीवुड के पत्रकार और चरित्र अभिनेता अरूण बंछोर के बाद कोरोना ने आज छॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता एवं डायरेक्टर एजाज़ वारसी को भी छॉलीवुड से छीन कर एक बहुत बउ़ा गम दे गया। छॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और चरित्र अभिनेता एजाज वारसी का आज शाम एम्स हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। एजाज वारसी छॉलीवुड के उन डायरेक्टरों में से है जो सबसेअधिक फिल्मों का डायरेक्टशन उनके नाम है। एजाज वारसी की कला यात्रा नाटकों से शुरु हुई थी। 90 के दशक में जब अलबम व वीडियो फि़ल्मों का दौर आया तो वे उसका महत्वपूर्ण हिस्सा हो गए। सन् 2000 में जब बड़े पर्दे पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा की एक नई शुरुआत हुई उसका हिस्सा बनते हुए वे कभी चरित्र अभिनेता तो कभी खलनायक की भूमिका में नजऱ आने लगे। लंबे अनुभव से गुजरने के बाद उन्होंने फि़ल्म ‘पहुनाÓ से डायरेक्टर के रूप में एक नई शुरुआत की। ‘पहुनाÓ से उनके डायरेक्शन का सिलसिला जो शुरु हुआ तो आखरी तक जारी रहा। उनके व्दारा निर्देशित फिल्म ‘किरियाÓ, ‘माटी मोर मितानÓ, ‘बेर्राÓ, ‘त्रिवेणीÓ एवं ‘दहाड़Ó फि़ल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। उनके व्दारा निर्देशित हिन्दी-छत्तीसगढ़ी मिश्रित फि़ल्म ‘कहर द हैवकÓ विगत 12 फरवरी को रिलीज़ हुई थी। उनके व्दारा निर्देशित अन्य फि़ल्में ‘अंधियारÓ, ‘गद्दारÓ, ‘लफंटुशÓ, ‘कुश्ती एक प्रेम कथाÓ, ‘इश्क लव अउ मयाÓ एवं ‘दगा काÓ हिरो हीरालाल,कोईला का प्रदर्शन होना बाकी है। एजाज़ की पहचान कम बजट एवं कम समय में फि़ल्म तैयार कर देने वाले डायरेक्टर के रूप में रही थी। उनके निधन से छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में शोक व्याप्त है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here