रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने राज्य के 20 जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने रायपुर, दुर्ग समेत कुछ अन्य जिलों में संक्रमण के बाद मृतकों के अंतिम संस्कार लिए श्मशान घाटों में जगह व लकड़ियां कम पड़ रही हैं। रायपुर में श्मशान घांटों के लिए धमतरी से लकड़ियों की खेप मंगानी पड़ी। राज्य में कोरोना के संक्रमण के हालात पर काबू पाने के लिए 28 में से 20 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। शुरुआत 6 अप्रैल को दुर्ग जिले से की गई थी। अब दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर समेत 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन है। हालांकि हर जिले की समय सीमा अलग अलग रखी गई है। रायगढ़ में 14 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण का रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। बीते मंगलवार को रिकॉर्ड 15121 नए मरीज मिले जो साल 2021 में सर्वाधिक मामले हैं। बीते 24 घंटे में रायपुर सर्वाधिक और रिकॉर्ड 4169 नए मरीजों की पुष्टि हुई। दुर्ग जिले में लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण के दर में कमी नहीं आ रही। दुर्ग में मंगलवार को 1755 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 109 लोगों की हुई मौत हुई और पूर्व में हुए 47 मौत की पुष्टि हुई, जिसे मिलाकर 156 लोगों के मौत की पुष्टि हुई। प्रदेशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 109139 हो चुकी है। कुल पीड़ितों की संख्या हुई बढ़कर 471994 तक पहुंच गई है।