Home मध्य प्रदेश दसवीं-बारहवीं की परीक्षा समय पर हो जाए तो तनाव हो कम

दसवीं-बारहवीं की परीक्षा समय पर हो जाए तो तनाव हो कम

37
0

भोपाल  । मध्यप्रदेश में एक बार फिर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा टलने को लेकर विद्यार्थियों का कहना है कि अगर तय समय पर परीक्षा हो जाए तो तनाव खत्म हो जाए। अगर परीक्षा देर से होगी, तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में परेशानी होगी। वहीं अभिभावकों का कहना है कि कोरोना की अभी भयावह स्थिति है। ऐसे में अभी परीक्षा कराना सही नहीं होगा। कुछ अभिभावकों का यह भी कहना है कि शासन को दसवीं व बारहवीं की परीक्षा ऑनलाइन लेने की व्यवस्था करनी चाहिए। बारहवीं की छात्रा आकांक्षा दुबे ने कहा है कि अगर समय से परीक्षा हो जाए तो इसके बाद नीट की परीक्षा के लिए समय मिल जाएगा और बोर्ड परीक्षा का तनाव कम होगा। वहीं दसवीं के छात्र सत्यम सिंह ने कहा कि अगर परीक्षा देर से भी होगी तो कोई दिक्कत नहीं है। बारहवीं के छात्र शिवम साहू का कहना है कि जिस तरह से कोरोना फैल रहा है, लगता नहीं है कि एक माह बाद भी स्थिति सामान्य होने वाली है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा समय पर कराया जाना चाहिए। नेहरू नगर निवासी अभिभावक संतोष यादव का कहना है कि परीक्षा से पहले कोरोना से बचाव जरूरी है। परीक्षा के लिए कोई और विकल्‍प शासन को सोचना चाहिए। वहीं अयोध्या बायपास पर रहने वाले राजेश शर्मा ने कहा कि कोरोना इस साल तो खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में शासन को ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए, आखिर इस बार पढ़ाई भी तो ऑनलाइन हुई है।  मालूम हो ‎कि मध्‍य प्रदेश के समस्‍त जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने मप्र बोर्ड की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा जून में कराने के संकेत दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से और बारहवीं की परीक्षा एक मई से होने वाली थीं, लेकिन प्रदेशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कारण मंत्री ने एक माह बाद परीक्षा कराने के लिए कहा है। इस संबंध में बोर्ड परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं। इस बारे में माशिमं के स‎चिव उमेश कुमार सिंह का कहना है ‎कि बोर्ड परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ाने को लेकर शासन स्‍तर पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। अभी इस संबंध में आदेश नहीं मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here