धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ नगर में एक दिन पहले एसडीओपी नायक ने घूमकर प्रशासन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया तो धरमजयगढ़ टीआई अंजना केरकेट्टा लॉकडाउन के दो दिन पहले धरमजयगढ़ नगर में घूमकर दुकानों को तय समय सीमा में बंद करवाने पहुंची और इस दौरान उनके साथ एसआई प्रवीण मिंज भी रहे। इस कड़ी में थाना प्रभारी केरकेट्टा सर्वप्रथम नगर के बस स्टैंड पहुंची जहां दुकानदार अपनी-अपनी दुकानदारी समेटते नजर आए लेकिन टीआई की नजर जब बेतरतीब ढंग से खड़ी बिना नम्बर वाले दुपहिया वाहनों पर पड़ी तो वाहन मालिकों को तलब कर उनकी गाडिय़ों का विधिवत चालान काटा और जमकर फ टकार लगाई वही कई वाहन मालिक डर की वजह से सामने नहीं आ रहे थे। ऐसे बिना नम्बर की वाहनों को थाने में ले जाकर खड़ा कराया गया। बिना मास्क के और बेवजह घूमने वालों पर तथा निर्धारित समय में दुकान बंद करने सहित शासन के नियमो का पालन करवाने इंस्पेक्टर अंजना केरकेट्टा पूरी मुस्तैदी से डटी देखी जा रही हैं।